लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कल किया जाएगा। इलेक्शन कमिशन कल दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की तारीखों को लेकर प्रैस कॉन्फ्रैंस करेगा। जिसमें वह बताएगा कि देश में किस दिन से लोकसभा चुनाव होंगे और कब कॉड ऑफ कंडक्ट लागू होगा। अब निजी अस्पताल रात 12 बजे के बाद से आयुष्मान कार्ड के मरीजों का ईलाज नहीं करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने यह फैसला मीटिंग में लिया है। जिस कारण आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस मीटिंग में IMA ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर की है।
कल होगा लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान
लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कल किया जाएगा। इलेक्शन कमिशन कल दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनावों की तारीखों को लेकर प्रैस कॉन्फ्रैंस करेगा। जिसमें वह बताएगा कि देश में किस दिन से लोकसभा चुनाव होंगे और कब कॉड ऑफ कंडक्ट लागू होगा। पढ़ें पूरी खबर
अब निजी अस्पताल रात 12 बजे से नहीं करेंगे मरीजों का ईलाज
अब निजी अस्पताल रात 12 बजे के बाद से आयुष्मान कार्ड के मरीजों का ईलाज नहीं करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने यह फैसला मीटिंग में लिया है। जिस कारण आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पढ़ें पूरी खबर
इलेक्टोरल बॉंड से बीजेपी को मिले साठ अरब रुपए
चुनाव आयोग ने वीरवार शाम इलेक्टोरल बॉंड से जुड़ा डाटा जारी किया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 12 मार्च को निर्वाचन आयोग को इलेक्टोरल बॉंड से जुड़ा डेटा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर
बटाला में कांग्रेस नेता के भांजे की हत्या
बटाला के गुरु नानक नगर में गुरुवार देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान गुरु नानक नगर निवासी हसनदीप सिंह के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर
पूर्व मंत्री धर्मसोत की ईडी ने करोड़ों रुपए की संपति जब्त की
दो महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से गिरफ्तार किए गए। पंजाब के पूर्व कांग्रेसी मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की संपति आखिर ईडी ने जब्त कर ली है। जिसकी कीमत 4.58 करोड़ बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस विधायक राजकुमार चब्बेवाल AAP में शामिल
कांग्रेस विधायक राजकुमार चब्बेवाल आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। विधानसभा में चब्बेवाल विपक्ष के डिप्टी लीडर हैं। चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान की अगुवाई में उन्हें पार्टी में शामिल करवाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर