गुड मॉर्निंग जी।
आज के इवेंट्स
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव
पंजाब में 4 सीटों पर होंगे उपचुनाव
भाजपा नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। तावड़े के कमरे से रुपए और कागजात बरामद किए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में घर बनाना आसान, सरकार देगी ढाई लाख
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 अब पंजाब में भी लागू होने जा रही है। पहले पंजाब सरकार और केंद्र सरकार मिलकर 1.75 लाख रुपए देती थी। लेकिन अब राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
बलवंत सिंह राजोआना को हाईकोर्ट से मिली पैरोल
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआना को 3 घंटे के लिए पैरोल दी है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब 3 कारों में भीषण टक्कर, Inova सड़क पर पलटी
बठिंडा के गांव बादल रोड पर काल चरणी पेट्रोल पंप के पास घने कोहरे के कारण तीन कारों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार में बैठे बुरी तरह से घायल हो गए है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में चाइनीज डोर से 4 साल के बच्चे का गला कटा
लुधियाना में 4 साल का एक बच्चा चाइनीज डोर की चपेट में आ गया। जिस कारण उसकी गर्दन कट गई और गहरा जख्म हो गया। घटना के बाद परिजनों ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर के सांसद चन्नी ने मांगी माफी
जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर की गई टिप्पणी पर नोटिस जारी हुआ था। जिसमें चन्नी को आज सुबह 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे। वहीं, अब चन्नी ने अपने बयानों को लेकर माफी मांग ली है। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका 1 करोड़ गैर कानूनी प्रवासियों को निकालेगी
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सरकार 1 करोड़ अवैध अप्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए नेशनल इमरजैंसी लागू करेगी। मास डिपोटेशन की सेना का इस्तेमाल करेगा और उन्हें उतारेगा। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में कल इन जिलों में छुट्टी का ऐलान
पंजाब में कल यानी 20 नवंबर को उपचुनाव को लेकर वोटिंग हैं। वहीं, जिसे लेकर 4 विधानसभा क्षेत्र बरनाला, होशियारपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिले में छुट्टी का ऐलान किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
मानसा में बच्चों से भरी स्कूल बस का एक्सीडेंट
पंजाब में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे के कारण लगातार राज्य में हादसे देखने को मिल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
अब मिनटों में होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन
जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी दर्शन करने वालों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए लंबे समय से रोपवे परियोजना को लागू करने का इंतजार किया जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
20 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर पुनर्वसु नक्षत्र और शुभा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं रहेगा। राहुकाल दोपहर 12:06 से 13:24 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपका कोई काम लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा होगा। पारिवारिक समस्याओं से भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपकी साख चारों ओर फैलेगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है। आपके कामों में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी काफी हद तक दूर होंगी। कार्यक्षेत्र में आपकी पद- प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप अपने घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने पास पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। राजनीतिक गतिविधियों में आपको भाग लेने का मौका मिलेगा। आप काम को लेकर ज्यादा परेशान ना रहें। यदि आपने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का सोचा था, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा, जो युवा करियर को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। अविवाहित जातकों के जीवन में उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। कोई सरकारी मामला यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपका कोई कानूनी मामला आपको परेशान करेगा। आपको नौकरी मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो उसके मिलने की पूरी संभावना है। आप किसी दूसरे के मामले में ज्यादा ना बोले। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यवसाय में कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। आपको लेनदेन के मामलों में सावधान रहना होगा। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपको अपनी संतान की गतिविधियों पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। सेहत को लेकर आप बिल्कुल भी लापरवाही ना करें, नहीं तो आपकी समस्या बढ़ सकती हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि रहकर आने वाला है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है और आपका कोई काम यदि रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपके अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे, जिन पर आप लगाम लगाने की पूरी कोशिश करेंगे। परिजनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। व्यवसाय में आपको किसी कर्मचारी की कोई बात बुरी लगेगी। आपको अपने सहयोगियों से मन की बात कहने का मौका मिलेगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखना होगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी। आप दूसरों की मदद के लिए आगे आएंगे। आपके कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आप किसी दूसरे पर कामों को लेकर डिपेंड ना रहें।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आपका स्वभाव में कुछ चिडापन बना रहेगा। आपकी शान शौकत में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा।
मीन (Pisces)
आज का दिन करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है। आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना है और आपको किसी सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे। यदि किसी से कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपने कामों को लेकर ढील नहीं देनी है।