पंजाब में कल यानी 20 नवंबर को उपचुनाव को लेकर वोटिंग हैं। वहीं, जिसे लेकर 4 विधानसभा क्षेत्र बरनाला, होशियारपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिले में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
बता दें कि इन चार जिलों में सरकारी दफ्तर, बोर्डों, निगमों और स्कूल-कॉलेज में स्थानीय छुट्टी रहेगी। इस संबंध में नोटिफिकिकेशन भी जारी कर दी गई है। यदि कोई सरकारी अधिकारी\कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपयोग की जाने वाली वोटर लिस्ट में वोटर है और पंजाब के किसी अन्य जिले में सरकारी कार्यालय या स्कूल-कॉलेज में कार्यरत है तो वह अपना वोटर कार्ड दिखाकर छुट्टी ले सकता है।
लोकसभा चुनाव के कारण ये सीटें हुई खाली
2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब की चार विधानसभा सीटें खाली हुई थीं। आम आदमी पार्टी के कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर की बरनाला सीट खाली हो चुकी है। वहीं, होशियारपुर की चब्बेवाल सीट पर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के सांसद बनने के बाद सीट खाली है।
गिद्दड़बाहा से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इन सभी चारों सीटों पर चुनाव होने हैं।