भारत सरकार की ओर से जरूरतमंदों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। जिससे गरीब लोगों को काफी फायदा मिलता है। वहीं, भारत में ऐसे कई लोग रहते है जिनके पास अपना घर नहीं है। लेकिन ऐसी ही योजना सरकार ने चलाई हुई है। जिसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 है। जो अब पंजाब में भी लागू होने जा रही है। पहले पंजाब सरकार और केंद्र सरकार मिलकर 1.75 लाख रुपए देती थी। लेकिन अब राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया गया है।
ऐसे में इस योजना से राज्य में जरूरतमंदों को काफी फायदा मिलने वाला है। लोगों को अब अपना घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिलने वाली है। जिससे वह अपना घर आरास से बना सकते है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजाब में लोगों को पहले 1,75,000 रुपए की सहायता दी जाती थी। जिसमें 25 हजार रुपये पंजाब सरकार और डेढ़ लाख रुपये केंद्र सरकार देती थी।
पंजाब सरकार देगी 1 लाख रुपए
लेकिन अब इस योजना में पंजाब सरकार 25000 रुपए की जगह 1 लाख रुपए देगी। केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपए दिए जाएंगे। यानी कुल मिलाकर आपको 2.5 लाख रुपये मिलेंगे। योजना के तहत लाभार्थियों को 2 कमरे, एक बाथरूम और एक रसोई घर बनाने के लिए धनराशि दी जाती है।
सालभर की आय 3 लाख होने पर मिलेगा लाभ
लेकिन सरकार ने पीएम आवास योजना के लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे हुए हैं। लाभ लेने के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ दिया जाएगा जिनकी सालभर की आय 3 लाख रुपए तक है।
45 वर्ग जमीन होना अनिवार्य
इसके साथ ही उनके पास 45 वर्ग गज जमीन भी होनी चाहिए। इसके अलावा जिन लोगों को पिछले 5 सालों में केंद्र या राज्य की किसी अन्य योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें सरकार की ओर से लाभ दिया जाएगा।