खबरिस्तान नेटवर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक बार फिर से विमान हादसा हो गया है। खबरों की मानें तो न्यूयॉर्क में छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस विमान हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं।
एक व्यक्ति की हुई मौत
संघीय उड्डयन प्रशासन और पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीयसमय के अनुसार, शनिवार को दोपहर में न्यूयॉर्क राज्य की राजधानी अल्बानी से करीबन 80 किलोमीटर दक्षिण में छ लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। कोलंबिया काउंटी शेरफि कार्यालय ने कहा कि मित्सुबिशी MU-2B विमान दोपहर को 12:15 बजे कोपेक न्यूयॉर्क में एक कीचड़ भरे मैदान में गिर गया है। यह विमान न्यूयॉर्क के पास कोलंबिया काउंटी हवाई अड्डे के लिए निकला था हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि अन्य लोग जो घायल हुए हैं उनकी गिनती कितनी है।
अधिकारियों के द्वारा आज दी जाएगी जानकारी
एफएए और स्थानीय शेरिफ कार्यालय दोनों का कहना है कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अधिकारी रविवार को इस मामले में ज्यादा जानकारी देंगे। बीते दिन यह साफ नहीं हो पाया है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण क्या था।