भारतीय नौसेना के विंग भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर की अरब सागर में क्रैश लैंडिंग कराई गई। ये लैंडिंग गुजरात के पास करवाई गई है। हालांकि पानी में हेलीकॉप्टर को उतारने से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। लेकिन हेलीकॉप्टर में सवार 4 में से 3 क्रू मेंबर्स लापता बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, 1 मेंबर को सुरक्षित बचा लिया गया। लेकिन बाकी 3 का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिनमें से एक हेलीकॉप्टर का पायलट है और अधिकारी हैं। जिनकी तलाश में नेवी के 4 जहाज और 2 एयरक्राफ्ट लगें हैं।
राजस्थान में मिग-29 फाइटर जेट क्रैश
बता दें कि बीते दिन राजस्थान के बाड़मेर में एयरफोर्स का मिग 29 फाइटर जेट क्रैश हुआ था। हालांकि प्लेन में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। लेकिन क्रैश होने के बाद प्लेन धू-धू कर जलकर राख हो गया।
बाढ़ राहत कार्यों में जुटा था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) का हेलीकॉप्टर गुजरात में बाढ़ राहत कार्यों में जुटा था, लेकिन बीती रात पोरबंदर तट से करीब 45 किलोमीटर दूर अरब सागर के ऊपर हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इसलिए पायलट को पानी में ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। वह लैंडिंग के समय धड़ाम से पानी में गिरा, जिससे हेलीकॉप्टर में सवार चारों लोग डूब गए।
रेस्कू ऑपरेशन जारी
पायलट ने इमरजेंसी मैसेज भेज दिया था, इसलिए नेवी रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर एक क्रू मेंबर को रेस्क्यू कर लिया, बाकी लापता हो गए। उनकी तलाश जारी है। हादसे की जानकारी नेवी के अधिकारियों को दी गई, जिन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी का पता लगाया जा रहा है। हेलीकॉप्टर मोटर टैंकर हरि लीला पर उतरना था, लेकिन वह हादसाग्रस्त हो गया।