गुजरात के वडोदरा में आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की 2 दिन की विशाल रैली चल रही है। वहीं सीएम भगवंत मान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हमे ईडी के नोटिस से डराया जा रहा है लेकिन हम किसी से नहीं डरने वाले। इसी के साथ सीएम मान ने 10 जनवरी को 700 और नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपने का ऐलान किया है।
सीएम मान ने कहा शेर को कभी ज्यादा दिन पिंजरे में नहीं रखा जा सकता। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वह कल यानी 8 जनवरी को विधायक चैतर वसावा से जेल में मिलने जाएंगे। चैतर वसावा की विधानसभा में उनके परिवार से मिलकर दोनों नेता अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। बता दे कि चैतर वसावा गुजरात की भरुच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं।
रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा आदिवास समाज के लिए लड़ रहे चैतर लेकिन बीजेपी उन्हें ये सब करने नहीं दे रही। केंद्र सरकार के आदिवासी समाज के खिलाफ है और उनसे नफरत करती है।