मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सरकार तुहाडे द्वार योजना को लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत 43 सेवाओं की डोर स्टेप डिलवरी शुरू की जाएगी। सीएम भगवंत मान औैर आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को लुधियाना में आज लॉन्च कर दिया है। बता दें कि लोगों को अब घर बैठे बर्थ सर्टिफिकेट और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
इस संबंध में एक हेल्पलाइन नंबर 1076 जारी किया गया है, जिस पर अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकेगा। योजना के तहत जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, और आय प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इस सुविधा के लिए 120 रुपए फीस देनी होगी। सांझ केंद्र और सुविधा केंद्र काम करते रहेंगे।
ई स्टांप सुविधा और आधार कार्ड की सुविधा घर पर नहीं दी जा सकेगी। घर आ कर ही सरकारी दस्तावेज दिए जाएंगे।