पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चोरी हुई बाइक को दो घंटों में पकड़कर दिखा दिया। साल 2017 में खमाणों के अवतार सिंह की बाइक बस्सी पठाना से चोरी हो गई थी। साल 2019 में इसे होशियारपुर पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। जिसके बाद बुजुर्ग के पास छह साल तक बाइक नहीं पहुंची थी। 7 दिसंबर को जब सीएम भगवंत मान बस्सी पठाना कैजुअल चैकिंग करने पहुंचे तो बुजुर्ग से मुलाकात हुई।
मुख्यमंत्री ऐसा चाहिए जो तुरंत काम करे
सीएम जब बुजुर्ग से मिले तो अपना दुख सुनाया। इसके दो घंटे बाद उन्हें फोन आ गया कि अपनी बाइक ले जाओ। बाइक मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो तुरंत काम करे। वहीं एक अन्य व्यक्ति खेल समारोह में स्पीकर की मंजूरी के लिए सांझ केंद्र पहुंचा था। जिसकी सीएम से मुलाकात के बाद उसे मंजूरी मिल गई।
पंजाब पुलिस पर दिखाई सख्ती
लुधियाना में रविवार(10 दिसंबर) को पहुंचे सीएम भगवंत मान ने लाइव हो पंजाब पुलिस सख्ती दिखाई। मान बोले कि इसी मकसद से वे बिना कोई जानकारी चेकिंग करने आए थे। आने वाले दिनों में भी ऐसी चेकिंग जारी रहेगी। लोगों को इंसाफ मिलेगा।