पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब बनेगा हीरो, इस बार 13 जीरो का नारा एक बार फिर दोहराया है। सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने देश में ईमानदारी और पारदर्शिता की राजनीति का जो दीपक जलाया है उससे ज्योति लेकर पंजाब में उजाला कर रहे है, तभी तो पंजाब बनेगा हीरो, इस बार 13 जीरो।
अरविंद केजरीवाल ने किया था ट्वीट
अभी तक पंजाब का सारा पैसा कुछ परिवार लूट लेते थे। जनता बेबस थी। जब से आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार आयी है, तेज़ी से व्यवस्था बदलने लगी है। 75 साल से इन लोगों ने लूटा है उसको समय लगेगा। लेकिन सब ठीक करेंगे।
सीएम मान के इस बयान से साफ हो गया था कि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की अटकलों पर भी विराम लग गया है क्योंकि सीएम के बयान से साफ जाहिर हो रहा है कि आम आदमी पार्टी पंजाब के सभी 13 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ना चाहती है और वह कांग्रेस के साथ कोई भी सीट शेयरिंग के लिए तैयार नहीं है।
पार्टी हाईकमान भी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ना चाहती थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम भगवंत मान का बयान पार्टी हाईकमान के फैसले के बाद ही आया है। क्योंकि आप के हाईकमान भी यही चाहते थे कि वह पंजाब में अकेले 13 सीटों पर चुनाव लड़े। भगवंत मान ने संगरुर में कहा भी कि इस बार सबका सूपड़ा साफ होगा।
पंजाब कांग्रेस भी नहीं चाहती गठबंधन
वहीं पंजाब इंचार्ज देवेंद्र यादव भी पंजाब के दौरे पर हैं। वह लगातार कांग्रेस के नेताओं के साथ मीटिंग कर रहें हैं और गठबंधन को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश कर रहे हैं। पर पंजाब कांग्रेस नेता भी आप के साथ गठबंधन नहीं चाहते हैं। इसे लेकर प्रताप बाजवा और पंजाब कांग्रेस प्रधान राजा वड़िंग पार्टी हाईकमान के साथ मीटिंग भी कर चुके हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने एक और समन भेजा है। ईडी की ओर से यह चौथा समन जारी किया गया है। एएनआई के अनुसार, ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।