अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है। इनमें से 104 लोगों को लेकर US मिलिट्री का विमान C-17 अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है। जिसके बाद एयरपोर्ट पर चारों तरफ भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसके साथ ही किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है। अब यहां इन लोगों की वैरिफिकेशन होगी। बता दें कि भारतीय समय के मुताबिक 4 फरवरी की सुबह 3 बजे अमेरिका से यह विमान रवाना किया गया था।
13 बच्चे भी शामिल
जानकारी के अनुसार प्लेन में कुल 104 भारतीय हैं जिनमें 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। इन भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से हैं जो अमृतसर एयरपोर्ट के भीतर ही रहेंगे और इन्हें वहीं से सीधे गुजरात भेजा जाएगा।
यात्रियों की सूची सामने आई
इसमें जालंधर 4, अमृतसर 5, गुरदासपुर 1, तरनतारन 1, कपूरथला 6, होशियारपुर 2, लुधियाना 2, एसबीएस नगर 2, पटियाला 4, संगरूर 1, एसएएस नगर 1 और फतेहगढ़ साहिब 1 सहित कुल 30 पंजाबी यात्री शामिल है।
क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले होंगे गिरफ्तार
डिपोर्ट होकर आने वाले लोगों के दस्तावेज चेक करने के अलावा उनकी पूरी पृष्ठभूमि खंगाली जाएगी। अगर किसी का क्रिमिनल रिकॉर्ड निकला तो उसे एयरपोर्ट में ही अरेस्ट कर लिया जाएगा। इस प्रोसेस में पूरा दिन लग सकता है। अमेरिका से डिपोर्ट हुए इन भारतीयों में कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो भारत में कोई न कोई क्राइम कर अमेरिका निकल गए हों।