पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है। जिसके तहत नशा तस्करों और उनके घरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नशे को लेकर ही पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और डीसी हिमांशु अग्रवाल के साथ मीटिंग की।
पंजाब से नशा खत्म कर देंगे
इस मीटिंग में अमन अरोड़ा ने कहा कि हम पंजाब में नशे को जड़ से मुक्त कर देंगे। नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 5 दिनों में कई तस्करों के घरों पर बुल्डोजर चलाए गए हैं और भारी मात्रा में नशा बरामद किया गया है। वहीं कई नशा तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार भी किया गया है।
नशा तस्करों को दी चेतावनी
उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह नशा छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़ दें। नशा तस्करी से बनाई गई बिल्डिंग्स पर कार्रवाई की जाएगी। यह पूरी कार्रवाई कानून के दायरे में की जा रही है। जिन लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जे किए है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।