जालंधर शहर में बड़े स्तर पर हेरोइन तस्करी की सप्लाई देने के मामले सामने आ रहे हैं। जिस पर एसटीएफ की टीम लगातार कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। एक हफ्ते में दूसरा मामला सामने आया है जहां एसटीएफ की टीम ने लाडोवाली रोड पर करीब ढाई करोड़ की हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ के एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बीएसएफ चौक से लाडोवाली रोड पर हेरोइन तस्कर सप्लाई देने के लिए जा रहे हैं। सूचना के तुरंत बाद नाकाबंदी की गई और इस दौरान ब्लेरो गाड़ी को रोक कर उसमें बैठे युवकों से पूछताछ करनी चाहिए तो एक युवक नीचे उतरकर उनसे बातचीत करने लगा और दूसरे ने गाड़ी को भाग लिया।
उसका पीछा करते हुए किंग होटल के पास जाकर पकड़ लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो तस्करों से हीरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत ढाई करोड़ के करीब हो सकती है। तस्करों की पहचान अविनाश कुमार भल्ला और वीरू कल्याण के रूप में हुई है। इनमें से एक तस्कर गुरु नानकपुरा और एक अजीत नगर का रहने वाला है।