पंजाब पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है। राजपुरा रोड पर बहादुरगढ़ स्थित टोल प्लाजा पर पुलिस का नाका देख भाग रहे तस्करों को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर कार की अगली सीट के पास रखे बैग से आठ किलो अफीम बरामद हुई। जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस को देख लिया यू-टर्न
मामले पर SSP वरुण शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि थाना सदर इंचार्ज हरमिंदर सिंह की सुपरविजन में चौकी बहादुरगढ़ के इंचार्ज लवदीप सिंह एंव उनकी टीम ने टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की थी। इसी बीच रेनोल्ट ट्राइबर कार ने पुलिस को देख यू-टर्न ले लिया तो पुलिस ने फौरन पीछा करना शुरू कर दिया।
आठ किलो अफीम बरामद
पीछा करने के दौरान उनकी कार कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गई तो पुलिस पार्टी ने कार में सवार चारों को पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान मनदीप सिंह मन्ना निवासी सनौर, मनजीत सिंह निवासी सनौर, राजू निवासी रत्न नगर पटियाला व वरिंदर सिंह निवासी सनौर के रूप में हुई है।