जालंधर वेस्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। अकाली दल ने सुरजीत कौर को टिकट दी है। वह कल अपना नामांकन पत्र भरेंगी क्योंकि कल ही नामांकन भरने का आखिरी दिन भी है।
पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने लिया फैसला
पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर, जिला ग्रामीण अध्यक्ष जत्थेदार गुरप्रताप सिंह वडाला, पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी और बंगा के विधायक डॉ. सुखविंदर सिंह सुखी ने बताया कि अकाली नेता और पूर्व पार्षद जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी टकसाली बीबी सुरजीत कौर को जालंधर वेस्ट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि सुरजीत कौर दो बार जालंधर की पार्षद रह चुकी हैं। पार्टी के नेताओं की सलाह लेने के बाद ही सुरजीत कौर को उपचुनाव में उतारा गया है। वह पूर्व पार्षद वह जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी हैं।
सुरजीत कौर का इनसे होगा मुकाबला
जालंधर वेस्ट की सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अकाली दल की सुरजीत कौर का भाजपा के शीतल अंगुराल, आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत, कांग्रेस की सुरिंदर कौर और बसपा के बरिंदर कुमार से मुकाबला होगा।
10 जुलाई को होगा चुनाव
जालंधर उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटिंग के 2 दिन बाद यानि के 13 जुलाई को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। यह उपचुनाव आप से विधायक रहे शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं। क्योंकि अंगुराल आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।