जालंधर में आम आदमी पार्टी 10 मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। इस चुनाव में एक दो दिन में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी जालंधर आएंगे और किराए की कोठी में रहेंगे। सीएम बैठकर वह लोगों की समस्याओं का हल करेंगे। आप पार्टी इस चुनाव में बड़ी लीड के साथ जीत हासिल करेंगी।
शीतल अंगुराल पर साधा निशाना
सांसद मलविंदर कंग ने कहा कि उनकी पार्टी में कुछ नेताओं ने पार्टी छोड़कर धोखा दिया है। वह काम के आधार पर लोगों से वोट मांगते रहे है। वेस्ट हलके के लोगों ने जिस तरह पहले आप पार्टी को जीत हासिल दर्ज करवाई थी। लेकिन विधायक ने अपने हित के लिए उन लोगों को धोखा दिया है।
पार्टी छोड़ने वालों को नजरअंदाज किया जाना चाहिए
सांसद कंग ने आगे ने कहा कि आप पार्टी ने महंगाई के जमाने में बिजली मुफ्त की है। जिससे लोगों का बिल जीरों आ रहा है। मोटर पर हर समय किसानों को पानी मिले यहा आप पार्टी ने किया है, जिसकी किसान भी तारीफ कर रहे हैं। विधानसभा में उसे भेजा जाना चाहिए जो लोगों की सेवा करें। ढाई साल में इस्तीफा देने वाले और बीच में पार्टी छोड़कर जाने वाले लोगों को नजरअंदाज किया जाना चाहिए।
इन 10 मुद्दों पर लड़ेगी चुनाव
कंग ने कहा कि जिन 10 मुद्दों पर चुनाव लड़ना है कि उनमें पानी की किल्ल्त, सीवरेज की समस्या, वेस्ट हलके में घरों के बाहर बिछे हुए बिजली की तारों को मुक्त करना, नई स्ट्रीट लाइट, नशा तस्करी को खत्म करना, गौतम नगर में कूड़े के डंप को हटाना, मोहल्ला क्लीनिक, क्राइम की वारदातों पर नकेल कसने के लिए इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाना, सड़कों की मुरम्मत, बच्चों की पढ़ाई के लिए बढ़िया स्कूल का निर्माण करना शामिल है।
सीएम मान पक्के तौर पर जालंधर में रहेंगे
कंग ने कहा कि सीएम मान पक्के तौर पर जालंधर में रहेंगे। जहां वह हफ्ते में 2 या 3 दिन रहकर लोगों की समस्याओं का हल करेंगे। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल, विधायक रमन अरोड़ा, आप नेत्री राजविंदर कौर थियाड़ा, आप पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत, पवन टीनू सहित कई नेता मौजूद रहे।