जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए सोमवार को नामांकन की जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए। हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से जांच के दौरान 7 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज कुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भगत, नीटू शटरांवाला, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती और दीपक भगत के अलावा, भाजपा के शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल के सरबजीत सिंह, बसपा के बिंदर कुमार, आम आदमी पार्टी के महिंदर पाल, कांग्रेस की सुरिंदर कौर, शिरोमणि अकाली दल की सुरजीत कौर के नामांकन वैध पाए गए हैं।
जांच में सात नामांकन कैंसिल
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए हैं, उनमें अंजू अंगुराल कवरिंग कैंडिडेट भाजपा, करण सुमन कवरिंग कैंडिडेट कांग्रेस, अतुल भगत कवरिंग कैंडिडेट आम आदमी पार्टी, परमजीत मल्ल कवरिंग कैंडिडेट बीएसपी के पर्चे खारिज हुए हैं, क्योंकि इनमें मुख्य पार्टियों के नामांकन पत्र शामिल हैं।
इसके अलावा इकबाल चंद जिनके प्रपोजल होशियारपुर जिले से थे, बलविंदर कुमार का नामांकन पत्र आवश्यक 10 प्रपोजल न होने के कारण और महेंद्रपाल का नामांकन फॉर्म 2-बी पर उम्मीदवार द्वारा हस्ताक्षर न करने और आवश्यक 10 प्रपोजल न होने के कारण खारिज कर दिया गया है।
10 जुलाई को होगा चुनाव, 13 को आएगा नतीजा
जालंधर उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटिंग के 2 दिन बाद यानि के 13 जुलाई को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। यह उपचुनाव आप से विधायक रहे शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं। क्योंकि अंगुराल आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।