इलेक्शन कमिशन ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जालंधर में वेस्ट में 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे। वहीं इसका नतीजा 13 जुलाई को आएगा। वेस्ट से आम आदमी पार्टी के विधायक रहे शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद अब इस सीट पर दोबारा चुनाव होंगे।
जालंधर में कोड ऑफ कंडक्ट लागू
इलेक्शन कमिशन के चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही जालंधर में फिर से एक बार कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है। अब 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर जाने पर आपको इसका प्रूफ अपने पास रखना होगा, वर्ना पुलिस इसे जब्त कर लेगी, वहीं सोशल मीडिया पर भी किसी भी पार्टी या नेता के हक में पोस्ट डालने से पहले सावधानी बरतनी होगी।
इन राज्यों में भी होंगे चुनाव
इलेक्शन कमिशन की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक 7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे। जिसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तामिलनाडू, मध्यप्रदेश, उतराखंड, पंजाब और हिमाचल शामिल हैं। बिहार की 1, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोटिंग होगी।
उपचुनाव की तारीखों के बाद लाइव आए अंगुराल
इलेक्शन की तारीखों का ऐलान के जालंधर वेस्ट से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल सोशल मीडिया पर लाइव आए। उन्होंने लाइव में कहा कि अभी कार्यकर्ताओं की इलेक्शन की थकावट भी नहीं उतरी थी, सोचा था उसके बाद इलेक्शन करवाएंगे।
अंगुराल ने कहा कि मैं हैरान हूं कि पंजाब में सिर्फ अकेले मेरी ही सीट पर पंजाब सरकार ने चुनाव करवाने का फैसला किया है। चुनाव करवाने की इतनी जल्दी थी कि पंजाब की बाकी सीटों पर किसी से इस्तीफा नहीं लिया। जो हालात पूरे पंजाब में है, अगर 5 सीटों पर चुनाव होते तो पता लगता।
अंगुराल ने कहा कि उन लोगों को भी कहूंगा जिन्हें अभी कुछ दिन पहले ही घर भेजा था। दोबारा मैदान में आ जाओ, अब कोई नया उम्मीदावर मत उतारना, पुराने उम्मीदवार को ही मैदान में उतारना, जिन्हें पैसे का बहुत अंहकार है।
मेरा चैलेंज उन लोगों को है। अब अपना सामान लेकर जेपी नगर मत आ जाना, लोगों को कहना है कि अब हम 10 किलोमीटर दूर रहते हैं। अगर इंसानियत बची है तो इलेक्शन जरूर लड़ना।
पर अब पैसे के बल दबाने का दौर चला गया। आप पैसे के बल पर दबाते थे, नौकरी के बल पर दबाते थे, किसी से नाजायज काम करवाते थे। अब हम उसका हिसाब लेंगे। जिन लोगों से आप 5-5 हजार रुपए में काम करवाते थे, उन लोगों को जवाब देने के लिए लोग 10 तारीख को वोट देंगे।