जालंधर वेस्ट सीट हलके के उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सत्ता विपक्ष नेता जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, प्रताप बाजवा, राजिंदर बेरी साथ में मौजूद रहे।
अकाली दल की सुरजीत कौर ने भी भरा नामांकन
वहीं शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार सुरजीत कौर ने भी आज ही अपना नामांकन पत्र भरा। सुरजीत कौर के साथ नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए बीबी जगीर कौर, मोहिंदर सिंह केपी व अन्य नेता मौजूद रहे।
मोहिंदर भगत ने भी आज ही भरा नामांकन
इससे पहले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने सुबह अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरवाने के लिए वित्तमंत्री हरपाल चीमा, अमन अरोड़ा व अन्य नेता उनके साथ मौजूद रहे।
10 जुलाई को होगा चुनाव, 13 को आएगा नतीजा
जालंधर उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटिंग के 2 दिन बाद यानि के 13 जुलाई को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। यह उपचुनाव आप से विधायक रहे शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं। क्योंकि अंगुराल आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।