जालंधर में होने वाले उपचुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन के 3 ऑब्जर्वर जालंधर पहुंच चुके हैं। इन तीन ऑब्जर्वर में 2008 बैच के IAS अधिकारी उत्तम कुमार को जनरल ऑब्जर्वर, 2009 IPS अधिकारी दालूराम तेनीवार को पुलिस ऑब्जर्वर और 2015 बैच के IRS अधिकारी मीनू सुसेन अब्राहन को ट्रेजर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
चुनाव संबंधित अगर कोई भी परेशानी आती है तो उसके लिए तीनों ऑब्जर्वरों की तरफ हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जनरल आब्जर्वर उत्तम कुमार पातरा के साथ 86992-08204 और पुलिस आब्जर्वर दालूराम तेनीवार के साथ 86992- 40504 पर और खर्चा आब्जर्वर श्रीमती मीनू सुसेन अब्राहम के साथ 98721- 79211 पर संपर्क कर सकते हैं।
10 जुलाई को होगा चुनाव, 13 को आएगा नतीजा
जालंधर उपचुनाव में 10 जुलाई को वोटिंग होगी। वोटिंग के 2 दिन बाद यानि के 13 जुलाई को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। यह उपचुनाव आप से विधायक रहे शीतल अंगुराल के इस्तीफा देने के बाद हो रहे हैं। क्योंकि अंगुराल आप को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।