जयपुर में एयर इंडिया के विमान में उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी सामने आई है । जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के अनुसार उड़ान भरने के करीब 18 मिनट बाद ही वापस विमान को रनवे पर पड़ा। बताया जा रहा है कि पायलट को प्लेन का कार्गो गेट खुला रह जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। बता दें कि इस विमान ने जयपुर से मुंबई की उड़ान भरी थी।
18 मिनट हवा में रहने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इस घटना के बाद पायलट ने तुंरत इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी। करीब 18 मिनट हवा में रहने के बाद फ्लाइट की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई। फ्लाइट के इंजन में भी कुछ तकनीकी खराबी की बात सामने आई है। फिलहाल अभी इसकी नहीं हुई है।