पंजाब के पूर्व मंत्री भरत भूषण आशू को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिली है, वहीं पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा को भी कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने अरोड़ा खिलाफ करप्शन मामला रद्द कर दिया है। बता दें कि सुंदर शाम अरोड़ा पर प्लाट अलॉटमेंट घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिस पर आज हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामला रद्द कर दिया है।
पूर्व मंत्री भरत भूषण आशू को हाईकोर्ट ने उन्हें मनी लॉड्रिंग से जुड़े मामले में जमानत दे दी है और विजिलेंस को भी केस रद्द करने के लिए कहा है। आशू पिछले 4 महीनों से जेल में बंद थे और अब वह जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि ईडी ने आशू को 1 अगस्त को अरेस्ट किया था। जिसके बाद उनकी कोर्ट में पेशी की गई थी। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। फूड एंड सिविल सप्लायर की कमान संभाल रहे थे, तब उन पर करीब 2,000 करोड़ रुपये के टेंडर में धोखाधड़ी का आरोप लगा था।
ईडी को मिली थी 5 सरकारी संपत्तियों की जानकारी
तलाशी के दौरान ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की 5 सरकारी संपत्तियों की जानकारी मिली थी। पिछले साल छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को यह संभावना दिखी थी कि ये संपत्तियां घोटाले के पैसे से खरीदी गई हैं। जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान मिले करीब 30 लाख रुपये भी जब्त कर लिए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी है।