माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर लौट रहे 5 युवकों के साथ बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, लुधियाना में एक एंडेवर कार और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई । दोनों वाहन काफी स्पीड में जा रहे थे। यह हादसा घटना स्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे में तीन युवक घायल हुए है , जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी देते हुए महेश नामक व्यक्ति ने बताया कि उसका भतीजा नयन अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ माता चिंतपूर्णी के दर्शन कर घर लौट रहा था। इस दौरान वह दशमेश नगर में चाय की दुकान पर चाय पीने जा रहे थे। लेकिन अचानक उनकी एंडेवर कार सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार से टकरा गई।
हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है कि बोलेरो चालक को नींद आ गयी थी या वह नशे में था। बोलेरो चालक मानसा का रहने वाला बताया जा रहा है।