हिमाचल में माता चिंतपूर्णी से माथा टेककर लौट रहे दोस्तों की कार सड़क किनारे नाले में जा गिर गई। गनीमत रही की गाड़ी के एयरबैग खुलने से कार चालक सहित कार में सवार तीन दोस्तों की जान बच गई। यह हादसा गांव आदमवाल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि माता चिंतपूर्णी नेशनल हाईवे पर सुबह-सुबह 7.30 के करीब माता चिंतपूर्णी दरबार के पास यह हादसा हुआ ।
नाले के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आदमवाल में सड़क के ठीक बगल में नहरनुमा नाले के बारे में कोई चेतावनी बोर्ड नहीं लगा है और न ही इस नाले के किनारे कोई रिफ्लेक्टर या स्लैब है। इस नाले के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
लोगों ने प्रशासन पर भी रोष जताते हुए कहा कि इस सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बनकर सब कुछ देख रहा है। वहीं पंजाब में कोहरे के कारण आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दो दिनों से तेज धूप के बाद तापमान में 3.3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई। जिसके बाद पंजाब में तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पंजाब के 11 जिलों अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।