अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पांच लोगों को ले जा रहा एक छोटा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान प्लेन में आग लग गई, लेकिन आग लगने के बावजूद सभी पांच यात्री बच गए। उनकी हालत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह दुर्घटना फिलाडेल्फिया से लगभग 75 मील (120 किमी) पश्चिम में मैनहेम टाउनशिप के एक रिटायरमेंट होम ब्रेथ्रेन विलेज के पास लगभग 3 बजे हुई। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान अचानक बाईं ओर मुड़ गया और फिर नीचे गिर गया। इसके बाद ये तुरंत आग के गोले में बदल गया।
आसपास खड़ी कई कारों में भी लगी आग
पिपकिन ने तुरंत 911 पर कॉल किया और घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विमान के मलबे से काले धुएं का गुबार निकलते हुए दिखाई दे रहा है साथ ही आसपास खड़ी कई कारों में भी आग लग गई।