देश की नई संसद में 2 दिन पहले बारिश का पानी टपकते दिखा था। लेकिन अब संसद परिसर में शुक्रवार को एक बंदर को लोकसभा कक्ष के बाहर गलियारे और बाद में सांसदों की लॉबी में घूमते नजर आया। बताया जा रहा है भवन के किसी एक गेट से घुसा होगा, क्योंकि नई संसद में पुराने संसद की तरह खुले गलियारे नहीं है।
जैसे ही बंदर को देखा गया, सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर खदेड़ दिया, लेकिन इससे पहले वह सांसदों की लॉबी में सोफे पर कूद चुका था। जानकारी मुताबिक, पुरानी इमारत में बंदरों का दिखना आम बात थी, लेकिन शुक्रवार को नई इमारत में इस तरह की पहली घटना हो सकती है।
एमपी लॉबी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक बंदर सोफे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, बंदर लॉही के अंदर उछल-कूद करता भी नजर आया। इसी लॉबी में अगल-बगल के सोफों पर कुछ लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं और किसी ने संसद भवन के अंदर का वीडियो बना लिया है।
बंदर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। वहीं वीडियो को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।