संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस तरह अब कुल 141 सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मंगलवार को लोकसभा के 41 सांसदों को और राज्यसभा के 8 सदस्यों को सस्पेंड किया गया। सोमवार को लोकसभा के 43 सदस्यों को सस्पेंड किया गया था।
27 सवालों को भी हटाया गया
मंगलवार को सस्पेंड होने वाले सांसदों में मनीष तिवारी, सुशील कुमार रिंकू, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, कार्ति चिदंबरम, माला रॉय, दानिश अली जैसे सांसद हैं। हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। यही नहीं लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं। ये सवाल सस्पेंड सांसदों की तरफ से पूछे गए थे।
सस्पेंड टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद के गेट पर सुबह राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की। इस दौरान, राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद थे। कई सांसद वीडियो बनाते नजर आए।
सुरक्षा सेंध में हुआ हंगामा
संसद की सुरक्षा में चूक मामले में विपक्षी दलों ने मंगलवार को खूब हंगामा किया। संसद की सुरक्षा में सेंध पर चर्चा कराने और सरकार से बयान की मांग पर नारेबाजी और तख्तियां दिखा रहे लोकसभा और राज्यसभा के 78 विपक्षी सांसदों को एक दिन में ही सस्पेंड कर दिया गया। सोमवार(18 दिसंबर) को भी 41 सांसद सस्पेंड किए गए। संसद का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा।