खबरिस्तान नेटवर्क। पुणे में एक टैंपो ट्रैवलर में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। यह घटना पिंपरी चिंचवाड़ इलाके के हिंजेवाड़ी में हुई। पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह पुणे के पास एक निजी कंपनी की गाड़ी में आग लग गई, जिसमें कर्मचारियों की मौत हो गई।
दफ्तर जा रहे थे सभी कर्मचारी
जानकारी के अनुसार एक टेम्पो ट्रैवलर में सवार होकर कुछ कर्मचारी अपने दफ्तर जा रहा था। लेकिन जब टेम्पो ट्रैवलर डसॉल्ट सिस्टम के पास पहुंची, तो उसमें अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कुछ कर्मचारी गाड़ी से बाहर निकल आए, लेकिन चार लोग गाड़ी में फंस गए। वो गाड़ी से बाहर नहीं आ सके।
जांच में जुटी पुलिस
आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।