खबरिस्तान नेटवर्क। पंजाब के अमृतसर में एक नई थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। यह घटना कंपनी बाग के पास हुई। जानकारी देते हुए गाड़ी के मालिक ने बताया कि वह और उनके दो दोस्त जम्मू से स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने आए थे। लेकिन जैसे ही कंपनी बाग के पास गाड़ी पहुंची, तभी गाड़ी में अचानक आग लग गई।
15 दिन पहले ही खरीदी थी गाड़ी
इस आग में गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। गाड़ी के मालिक ने बताया कि गाड़ी अभी 15 दिन पहले ही खरीदी थी। बता दें कि गाड़ी में आग लगते ही तीनों युवकों ने तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
आग के कारणों का पता नहीं
वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, हालांकि गाड़ी पूरी तरह से जल गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।