खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के लुधियाना में एक लूट की वारदात सामने आई है। जहां रात साढ़े 10 बजे के करीब 10 से 12 लोगों ने एक स्विफ्ट कार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया साथ ही पीड़ित की सोने की चेन और मोबाईल भी छिन ले गए। हमले मे पीड़ितों को काफी चोटे आई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित टूटी हुई स्विफ्ट कार से सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों की पहचान हुई
घायलों की पहचान प्रीतपाल सिंह (42) निवासी सिधवां बेट व बंटी (24) निवासी गांव निहाल सिंह वाला के रूप में हुई है। घायल प्रीतपाल सिंह ने बताया कि वह दूध कारोबारी है और देर रात अपने दोस्त सुखविंदर सिंह व सहायक बंटी के साथ वेरका मिल्क प्लांट के सामने फिरोजपुर रोड पर अपनी स्विफ्ट गाड़ी में बैठा हुआ था। उसी दौरान करीब 10 से 12 लोगों ने उसकी कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया जिसमे वे बुरी तरह से घायल हो गए।
पुरानी रंजिश का मामला आया सामने
पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों में मुख्य हमलावर दाखा गांव का रहने वाला है जो जबरन उससे पैसों की मांग करता था। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो हमलावर उससे रंजिश रखने लगा। इसी वजह से आरोपी ने उनपर हमला किया।उन्होंने बताया की वो जल्द ही पुलिस को इस मामले की शिकायत देंगे।