खबरिस्तान नेटवर्क। अमृतसर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ड्रग तस्कर धरमिंदर सिंह उर्फ सोनू का एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस आरोपियों से हेरोइन बरामद करने के लिए लाई थी। लेकिन इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की। पुलिस कार्रवाई के दौरान सोनू घायल हो गया।
बता दें कि पिछले दिनों धरमिंदर सिंह उर्फ सोनू से 8 किलो हेरोइन बरामद हुई थी, जिसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भी दी थी। पुलिस पूछताछ में उसने और हेरोइन बताई। जिसके बाद पुलिस अमृतसर के मजीठा रोड पर दूसरी खेप बरामद करने के लिए उसे लेकर आई थी। लेकिन इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस की फायरिंग में वह घायल हो गया।
जालंधर में भी हुआ था एनकाउंटर
इससे पहले पुलिस ने जालंधर में एनकाउंटर किया था। देर रात पुलिस ने आदमपुर के चूहड़वाली के पास एनकाउंटर किया था और महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।