खबरिस्तान नेटवर्क।खरड़ में हिमाचल प्रदेश सरकार की बस में तोड़फोड़ की घटना के बाद अब हिमाचल सरकार ने होशियारपुर आने वाली 10 बसों के रूट सस्पेंड कर दिए हैं। अब केवल 6 रूट चल रहे हैं। जब तक पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक बसें नहीं चलेंगी। इस अवसर पर उन्होंने पंजाब सरकार से बसों की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, बसें नहीं चलेंगी।
समाधान नहीं हुआ तो पंजाब आने वाली सभी बसें होगी बंद
साथ ही हिमाचल ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि इस मुद्दे का जल्द समाधान नहीं हुआ तो पंजाब आने वाली सभी बसें बंद कर दी जाएंगी। उल्लेखनीय है कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पोस्टर मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच, चंडीगढ़ से पंजाब के हमीरपुर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पर हमला किया गया। ड्राइवर के मुताबिक 18 मार्च की शाम करीब सात बजे ऑल्टो कार में सवार दो लोग आए और बस को रुकवाया। जैसे ही बस रुकी, उन्होंने बस पर लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान बस में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।