आज MSP और अन्य किसान मांगों को लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में किसानों और केंद्र के बीच बैठक हुई। जो अब समाप्त हो चुकी है। ये मीटिंग करीब 4 घंटे चली, मगर इसका कोई नतीजा नहीं निकला। इस बैठक के बाद केंद्रिया मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की दोनों तरफ से हुई बातचीत सकारात्मक और उद्देश्य पूर्ण रही। साथ ही उन्होंने अगले मीटिंग की तारीख भी बताई जो 4 मई को की जाएगी।
डल्लेवाल के साथ 28 किसान नेता पहुंचे
बता दें कि किसानों की तरफ से SKM के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन सिंह पंधेर के साथ 28 किसान नेता पहुंचे थे। आज जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का 114वां दिन है। जानकारी के अनुसार वे खनौरी बॉर्डर से एम्बुलेंस में चंडीगढ़ पहुंचे। वही दूसरी और केंद्र की ओर से पीयूष गोयल, शिवराज चौहान और प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे। बैठक में पंजाब सरकार के मंत्री हरपाल सिंह चीमा के अलावा अन्य मंत्री मौजूद हैं।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा
मौके पर मौजूद पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा- पिछली बैठक में किसान जत्थेबंदियों ने अपनी मांगों की लिस्ट जारी की थी। जिसमे किसान MSP सहित अन्य मांगे कर रहे थे। आज केंद्र सरकार के साथ किसानों की बैठक में उस पर चर्चा हुई है। मीटिंग में इस बात की सहमति बनी है कि इस एजेंडे पर 4 मई को दोबारा मीटिंग की जाएगी।