खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नई नियुक्त की गई आप पार्टी की चेयरमैन राजविंदर कौर ने आज अपना पद संभाला। इस मौके पर पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक बलकार सिंह और दीपक बाली सहित अन्य नेता इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ऑफिस पहुंचे।
पंजाब आज रंगला पंजाब बनना शुरू हो गया
इस दौरान सब ने राजविंदर कौर को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया और उन्हें नियुक्ति की बधाई दी। राजविंदर कौर ने कहा- मैं राज्य के सीएम भगवंत मान, आप सुप्रीमों केजरीवाल सहित अन्य सभी का धन्यवाद करती हूं। आज आम आदमी पार्टी के ने आम घर की बेटी को इस कुर्सी पर पर बैठाया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने अच्छे काम किए हैं, उसकी के कारण आज हम यहां तक पहुंचे हैं। पंजाब आज रंगला पंजाब बनना शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी में महिलाओं की बहुत कद्र है। महिलाओं को हमारी पार्टी ने सम्मान दिया है।
चुनावों में लोग पार्टी को उनके कामों के आधार पर वोट देंगे
साथ ही राजविंदर कौर ने कहा में पंजाब में बदलाव लाने के लिए पार्टी के साथ जुड़ी थी और पार्टी पंजाब में बदलाव भी लेकर आई है। जिस सीट पर आज पार्टी ने बिठाया है, वह इस सीट को ईमानदारी के साथ निभाऊंगी। इस दौरान पेंडिंग कामों को वह पूरा करेंगी। जिसके तहत 2027 के चुनावों में लोग पार्टी को उनके कामों के आधार पर वोट देंगे।
वहीं इस दौरान इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में बाहर हंगामा भी देखने को मिला, जहां कुछ व्यक्तियों ने एक व्यक्ति को गले से पकड़ लिया और उसकी फोटों दिखाते हुए हंगामा करने लगे। हालांकि पहले व्यक्तियों की तरफ़ से आरोप लगाए जा रहे थे कि चोर को काबू किया है, जिसके बाद वह जांच करने की बात कहने लगे।