खबरिस्तान नेटवर्क। मर्डर की रील वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दो लोगों के शरीर पर लाल रंग का तरल पदार्थ लगा हुआ है। आसपास के लोग डरे हुए हैं। कर्नाटक के कलबुर्गी में दो युवकों ने व्यूज हासिल करने के लिए एक प्लानिंग की। उनकी प्लानिंग तो अच्छी थी, रील वायरल भी हुई, मगर नतीजों में वो फेल हो गए। दोनों को को ‘हत्या’ की रील बनाने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है।
वायरल रील को पहली बार देखने पर ऐसा ही लगता है कि बीच सड़क एक शख्स हथौड़ा लेकर दूसरे शख्स की हत्या का प्रयास कर रहा है। मगर असलियत में दोनों ही युवक एक्टिंग कर रहे थे।
वायरल रील में दोनों के शरीर पर ख़ून जैसा लाल लिक्विड लगा हुआ था। आसपास के लोग भी सहमे हुए थे। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, वीडियो 17 मार्च की देर रात कलबुर्गी के हुमनाबाद रिंग रोड पर बनाया गया था। सायबन्ना और सचिन को इस कारस्तानी पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक वीडियो में सायबन्ना, सचिन के ऊपर बैठ गया और उसे हथौड़े से मारने का नाटक करने लगा। जबकि सचिन ज़मीन पर ‘खून’ से लथपथ पड़ा था। पुलिस ने बताया कि दोनों के चेहरे भी ‘ख़ून’ से सने हुए थे, जिससे लोग डर गए। पुलिस को जब उनकी हरकत और उससे उपजी अराजकता के बारे में पता चला, तो पुलिस ने वीडियो की जांच की, जिससे पता चला कि ये सब नकली था।