हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर बारातियों से भरी बस में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। बस में करीब 20 से 22 बाराती सवार थे, जो शादी समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली से करनाल वापस आ रहे थे। घटना की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं इस हादसे के दौरान कुछ सवारियां बेहोश हो गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
बस के ड्राइवर ने बताया कि चलती बस में शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट बस के नीचे लगी बैटरियों में हुआ था। जिसके बाद पूरी बस में आग लग गई और बैठे बारातियों में अफरा तफरी मच गई।हालांकि समय रहते बस को साइड में रोका गया और सभी सवारियों को बस से उतारा गया। लेकिन जैसे ही सवारियां बस से नीचे उतरी तो आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण अंदर रखा सामान जल गया।
फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में बुझाई आग
आग की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची, करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं SHO विनोद कुमार ने बताया कि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। बस आग बुझाते समय बस के ड्रावर को कुछ चोटें आई हैं।