मध्यप्रदेश के सीधी में दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जहां एक टैंकर और जीप के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। जबकि 13 घायल हो गए हैं और उनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें रीवा के अस्पताल में रेफर कर दिया है।
जीप में सवार थे 21 लोग
पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक सभी एक ही परिवार से हैं। सभी एक साथ बेटी के मुंडन करवाने के लिए मैहर के झोखो जा रहे थे। देर रात करीब ढाई बजे उपनी पेट्रोल पंप के पास टैंकर और जीप दोनों गाड़ियों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टैंकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सीएम ने जताया हादसे पर दुख
वहीं इस हादसे पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है। उन्होंने सीधी में जो दर्दनाक हादसा हुआ है मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद का भी ऐलान किया है।