डिंडौरी में भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी एरिया अंर्तगत बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ, जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
वाहन में करीब 35 लोग सवार थे। हादसा गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ। वहीं मृतकों में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। सभी की उम्र 16 से 60 साल के बीच है।हादसे में शिकार लोग गोद भराई फंक्शन में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। हादसे में घायलों का शाहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सीएम यादव ने हादसे को लेकर दुख जताया
डिंडौरी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज कराने के निर्देश देने के साथ ही हादसे में हताहत हुए लोगों को मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
अपडेट जारी