ख़बरिस्तान नेटवर्क : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए दिल्ली पुलिस लाल किले पर सुरक्षा अभ्यास कर रही है। इस मॉक ड्रिल के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लाल किला परिसर की सुरक्षा में तैनात 7 पुलिसकर्मियों को सस्पैंड कर दिया गया। इनमें एक हेड कांस्टेबल समेत 7 कांस्टेबल शामिल हैं।
बम नहीं पहचान पाए पुलिकर्मी
पुलिस के मुताबिक सुरक्षा अभ्यास के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम सादे कपड़ों में लाल किला परिसर में दाखिल हुई और अपने साथ एक डमी बम ले गई। अभ्यास के दौरान सुरक्षा के लिए वहा मौजूद पुलिसकर्मियों को बम का पता लगाने की ज़िम्मेदारी दी गई थी। लेकिन वे बम का पता नहीं लगा पाए। सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
नो-फ्लाई ज़ोन घोषित
दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह ने स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले सुरक्षा उपायों के तहत 2 अगस्त से 16 अगस्त तक लाल किले को नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया है। वहीं पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट-नियंत्रित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून और छोटे आकार के विमानों पर पाबंदी रहेगी।