दिल्ली की स्पेशल सेल ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के 2 शूटर अरेस्ट किए हैं। दोनों को प्रगति मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान कृष्ण और गुरिंदर के रूप में की गई है, दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। उनके पास से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड और एक विदेशी पिस्तौल भी जब्त की है।
आरोपी ग्राउंड के बाहर कर सकते थे ब्लास्ट
दिल्ली स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान बड़ी वारदात की फिराक में हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ग्राउंड के बाहर ब्लास्ट कर सकते थे। दिल्ली स्पेशल सेल की टीम ने रेड कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पता चला है कि जब दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर ग्रेनेड अटैक की भी कोशिश की, लेकिन उससे पहले ही उन्हें दबोच लिया गया।
पुलिस को की फायरिंग तो दूसरे ने निकाला हैंड ग्रेनेड
स्पेशल सेल की टीम ने आउटर रिंग रोड पर नाकाबंदी के दौरान दोनों को रोका था। जब उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, तो कृष्ण ने पुलिस टीम पर एक राउंड फायरिंग की। अचानक, दूसरे गैंगस्टर ने बैग से जिंदा ग्रेनेड निकाला, लेकिन इससे पहले कि वह सेफ्टी पिन खींचता, टीम ने उन्हें काबू कर लिया। उनके पास से एक जिंदा हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है बीते दिनों इन दोनों ने ही कांग्रेसी नेता की हत्या की थी।