दिल्ली पुलिस ने 31 दिसंबर की रात बाइक और कारों में हुड़दंग मचाने वालों पर जबरदस्त एक्शन लिया है। पुलिस ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में 495 लोगों पर केस दर्ज किया। इसके अलावा, 132 लोगों को सड़क के गलत साइड पर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया। नए साल की पूर्व संध्या पर राजधानी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस ने देर-रात ऑपरेशन चलाया। इसके तहत दिल्ली यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लंघनों करने वालों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की।
पुलिस ने लापरवाह तरीके से ड्राइविंग करने वाले लोगों को भी निशाने पर लिया। इसके साथ ही 47 ड्राइवर ऐसे थे, जिन्होंने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए न सिर्फ खुद को, बल्कि सड़क पर गुजर रहे लोगों को भी खतरे में डालने का काम किया। हालांकि इन सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नियम तोड़ने वालों के जब्त हुए लाइसेंस
वही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों से कुल 347 लाइसेंस जब्त किए, ताकि ये बार-बार नियमों का उल्लंघन नहीं कर पाएं। सड़क पर मॉडिफाइड शीशे लगे हुए कार लेकर घूमने वाले लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। अवैध टिंटेड ग्लास वाले 117 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। गलत तरीके से पार्किंग की 3452 घटनाएं सामने आईं। ऐसे करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया और कुछ की तो पुलिस ने गाड़ियां ही उठाकर ले जाना बेहतर समझा।