खबरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में अवैध रुप से काम कर रहे ट्रैवल एजेंटों, संस्थाओं और एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए है। वहीं पंजाब के NRI मामलों और प्रशासनिक सुधार मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि जिलों में लाइसेंस और अन्य जरूरी मंजूरियों की जांच चल रही है।
अभी तक इतने मामलों की जांच की गई है
धालीवाल ने एनआरआई से जुड़े मामलों अलग-अलग विभागों के बडे अफ्सरों के साथ बैठक के बाद कहा कि अब तक 7179 ट्रैवल एजेंटों, एजेंसियों के ऑफिसों की जानकारी इकठ्ठी कर ली गई है, जिनमें से 3547 की जांच जिला टीमों की तरफ से की गई है। उन्होंने बताया कि इस चेकिंग के दौरान 271 संस्थाएं अवैध पाई गई हैं और 25 पर FIR दर्ज की जा चूकी है।
उन्होंने कहा कि एनआरआई मीट के दौरान मिली कुल 609 शिकायतों में से 588 का समाधान कर दिया गया है और 21 मामलों को सुलझाया जाना अभी बाकि हैं।
जांच को 10 सितंबर तक पूरा करने के आदेश
धालीवाल ने बताया कि पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों शिकायतों और अलग-अलग मामलों को हल करने के लिए वचनबद्ध है। उन जिलों में तैनात एनआरआई नोडल अफ्सरों को संबंधित जिलों में काम कर रहे ट्रैवल एजेंटों, एजेंसियों, ऑफिसों आदि की जांच 10 सितंबर तक पूरी करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो संस्थाएं, एजेंसियां सही तरीके से यानी कानून और शर्तों के तहत काम कर रही है उन्हें निर्धारित शर्तों को पूरा करने का अवसर दिया जाएगा।