खबरिस्तान नेटवर्क। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल 27 अक्टूबर को रिलीज हुई है । रियल लाइफ इंस्पायर्ड ड्रामा वाली इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 27 मिनट है।
फिल्म की कहानी
यह फिल्म राइटर अनुराग पाठक की बुक 12th फेल पर बेस्ड है। फिल्म का टाइटल भी सेम ही रखा गया है। फिल्म का मुख्य सार यही है कि हारा वही है जो लड़ा नहीं। विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म वैसे तो आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसमें देश के हर गांव और छोटे शहरों के युवाओं की कहानी है।
मध्य प्रदेश के चंबल इलाके के एक छोटे से गांव में रहने वाले मनोज कुमार शर्मा (विक्रांत मैसी) का सपना है कि वो किसी तरह नकल करके 12th पास कर ले जिससे कि उसको चपरासी की नौकरी मिल जाए, लेकिन फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है जिससे कि उसका लक्ष्य ही बदल जाता है।
स्टारकास्ट की एक्टिंग
मनोज शर्मा के किरदार में विक्रांत मैसी ने खुद को पूरी तरह से झोंक दिया है। चंबल के नकलची लड़के से लेकर आईपीएस बनने के सफर में आए जद्दोजहद को विक्रांत ने बहुत ही एफर्टलेस अंदाज में निभाया है,इससे उनका किरदार लंबे समय तक याद किया जाएगा। फिल्म की कास्टिंग इसका सबसे मजबूत पक्ष है। फिल्म में मनोज शर्मा की गर्लफ्रेंड श्रद्धा का किरदार निभाने वाली मेधा शंकर ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है। विकास दिव्यकीर्ति का कैमियो नेचुरल लगता है। अंशुमान पुष्कर, अनंत जोशी, हरीश खन्ना,गीता अग्रवाल शर्मा और सरिता जोशी ने भी बहुत अच्छा काम किया है।
फिल्म का डायरेक्शन
विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म को बनाने में चार साल का लंबा वक्त लगाया है। उनकी राइटिंग और डायरेक्शन दोनों तारीफ के लायक है। विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म आपको एक ऐसे इंस्पायरिंग और इमोशनल जर्नी पर लेकर जाती है जहां शुरू से अंत तक कई सीन्स में आंखें नम हो जाएंगी। कई जगह आप तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। रंगराजन रामबद्रन की सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है। फिल्म में चंबल के गांव और दिल्ली के मुखर्जी नगर की आत्मा को जिस अंदाज में रंगराजन रामबद्रन ने पर्दे पर उकेरा है, वो कमाल है। विधु विनोद चोपड़ा ने जसकुंवर कोहली के साथ मिलकर फिल्म को एडिट किया है और यही पक्ष थोड़ा सा कमजोर लगा है। इसके कुछ सीन्स को थोड़ा एडिट कर दिया गया होता तो फिल्म और भी एंटरटेनिंग बन सकती थी।
कभी ना हार मानने की प्रेरणा देने वाली ये इमोशनल जर्नी आपके अंदर भावनाओं का एक ज्वर पैदा कर देगी। विधु विनोद चोपड़ा की खूबसूरत स्टोरी टेलिंग, कमाल की स्टोरी लाइन और उम्दा एक्टिंग से सजी एक प्रेरक फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है।