बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म 'करीब' के एक सीन को शूट करते वक्त असल में एक्ट्रेस नेहा का हाथ काट लिया था। नेहा ये देखकर बहुत घबरा गईं और कांपने लगी थीं।
बॉबी देओल ने किस्सा शेयर किया
डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म '12th फेल' अभी भी सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में बॉबी देओल ने डायरेक्टर के बारे में एक किस्सा शेयर किया। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- विधु विनोद चोपड़ा ने नेहा को दिल्ली में देखा था। वो उस दौरान एक्टिंग में बहुत कच्ची थीं क्योंकि 'करीब' उनकी पहली फीचर फिल्म थी। डायरेक्टर हमेशा उन पर चिल्लाते थे, जिसकी वजह से नेहा परेशान भी हो जाती थीं। यकीनन नेहा को डायरेक्टर ने 'कठिन समय' दिया था। हां, जहां तक मेरी बात है, 'करीब' मेरी तीसरी फिल्म थी। इस वजह से मैं फिल्म करते वक्त थोड़ा सेटल महसूस करने लगा था। लेकिन नेहा के साथ ऐसा नहीं था। मैं मानता हूं कि शायद मेरे पिता धर्मेंद्र की वजह से कभी किसी ने मेरे ऊपर चिल्लाया नहीं।
बॉबी ने आगे बताया कि कैसे डायरेक्टर ने एक सीन में नेहा का हाथ काट लिया था, ताकि उन्हें याद रहे कि उन्हें किस सीन में कौन सा हाथ आगे बढ़ाना है। एक सीन में नेहा को पहाड़ से नीचे आना था और मुझे अपना बायां हाथ उनकी ओर बढ़ाना था। लेकिन नेहा उलझती रहीं। जब बार-बार कोशिश करने के बाद भी वो इसे ठीक नहीं कर पाई, तो डायरेक्टर ने नेहा को उनका दाहिना हाथ काटने के लिए कहा। हालांकि नेहा ने ऐसा किया लेकिन अगले टेक में वो फिर भी गलती कर बैठीं। 20 टेक के बाद डायरेक्टर विधु ने अपना आपा खो दिया। आप जानते हैं कि उन्होंने तब क्या किया? डायरेक्टर ने नेहा के दाहिने हाथ पर काट लिया। ये देखकर मैं काफी हैरान हो गया। बॉबी ने कहा कि जब ये सब हुआ तो नेहा शॉक में चली गई थीं। वास्तव में वो डर के मारे कांपने लगी थीं।
नेहा ने इस किस्से के बारे में कभी बात नहीं की। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने ये बताया था कि कैसे उनका नाम जबरन शबाना से बदलकर नेहा कर दिया गया था। 2008 में रेडिफ से बात करते हुए उन्होंने कहा था- मैं कभी नेहा नहीं थी। मैं हमेशा शबाना थी। मुझे अपना नाम बदलने के लिए मजबूर किया गया था। मेरे माता-पिता ने गर्व से मेरा नाम शबाना रखा है। इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी थी। उन्होंने ये भी बताया कि वे फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए एक्साइटेड नहीं थीं। लेकिन, चूंकि 'करीब' के मेकर्स उन्हें कास्ट करना चाहते थे, इसलिए नेहा ने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया।
नेहा ने मनोज बाजपेयी से साल 2006 में शादी कर ली
मनोज बाजपेयी ने पहली बार नेहा को 1998 में एक बॉलीवुड पार्टी में देखा था। उन्हें नेहा को देखते ही प्यार हो गया था। नेहा की सादगी ने पहली नजर में ही मनोज बाजपेयी का दिल जीत लिया था। फिर दोनों ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2006 में शादी की।
कपल की एक बेटी भी है।