फिल्म एनिमल में बॉबी का इंटेस लुक देखने को मिलेगा। इस रोल के लिए उन्होंने 4 महीने तक जबरदस्त ट्रेनिंग की है। इस दौरान उन्होंने मिठाइयों से भी दूरी बना ली थी। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की डिमांड थी कि बॉबी फिल्म में रणबीर कपूर की तुलना में ज्यादा ताकतवर दिखें। इस लुक को परफेक्ट तरीके से ढालने में उनके पर्सनल ट्रेनर प्रज्वल शेट्टी ने बॉबी की बहुत मदद की थी। प्रज्वल ने ही एक इंटरव्यू में बताया है कि इंटेस लुक के लिए बॉबी ने स्ट्रीक्ट डाइट फॉलो किया था ताकि उनका वजन 85 से 90 किलो तक बना रहे।
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में प्रज्वल ने कहा- जिस तरह से सोशल मीडिया पर बॉबी सर की बॉडी और लुक्स की चर्चा हो रही है, उससे मैं खुश हूं। मैं 'रेस 3' के बाद से ही उन्हें ट्रेनिंग दे रहा हूं। मैं पिछले छह साल से उनके साथ हूं। फिल्म 'एनिमल' के लिए मुझे चार महीने का समय दिया गया था। डायरेक्टर चाहते थे कि हम इन चार महीनों में बॉबी सर को विलेन वाला लुक दें। यकीन मानिए, हम दोनों ने इस लुक के लिए उन चार महीनों में बहुत मेहनत की है।
85-90 किलो तक बना रहा वजन
फिल्म में बॉबी सर को रणबीर कपूर की तुलना में ताकतवर दिखना है। बॉबी सर को अधिक हट्टा-कट्टा दिखाने की जरूरत थी। इसके लिए हमने कड़ी मेहनत की। हमने ये कोशिश की उनकी बॉबी में फैट पर्सेंट 12 तक घट जाए और वजन 85-90 किलो तक बना रहेगा।
4 महीने स्ट्रीक्ट डाइट फॉलो किया
प्रज्वल ने बॉबी के स्ट्रीक्ट डाइट को भी लेकर बात की। उन्होंने कहा- बॉबी सर सुबह उठते ही अंडे खाते थे। उन्होंने कार्बोहाइड्रेट के लिए अपने खाने में दलिया और चिकन-चावल को शामिल किया था। फिर शाम को वे सलाद और रात को वे आमतौर पर चिकन या मछली खाते थे। ये डाइट उन्होंने 4 महीने तक फालो किया था। वे पंजाबी हैं, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वे खाने के शौकीन नहीं हैं। इस कारण बड़ी आसानी से ये डाइट और रूटीन को फॉलो कर लिया। हालांकि उन्हें मिठाइयां बहुत पसंद हैं पर इन 4 महीने मिठाइयों से भी दूर रहे।
इस दौरान बॉबी सर ने वेट ट्रेनिंग पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया था। वे हर दिन लगभग एक घंटे वेट ट्रेनिंग करते थे। फिर वे सुबह और शाम 40 मिनट इटेंस कार्डियो करते थे।
बॉबी के ट्रांसफॉर्मेशन से खुश थे डायरेक्टर
डायरेक्टर बॉबी सर के ट्रांसफॉर्मेशन से बहुत खुश हुए थे। फिल्म की आखिरी सीन की शूटिंग के दिन उन्होंने मुझसे कहा था- तुमने बॉबी की बॉडी पर बढ़िया काम किया है। मैं जैसा चाहता था, तुमने उनके लुक को बिल्कुल उसी तरह से ढाल दिया है।
फिल्म एनिमल में बॉबी का एक भी डायलॉग नहीं
फिल्म एनिमल में बॉबी देओल को विलेन के रोल में देखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म में बॉबी का कैरेक्टर बहुत ही यूनिक है। फिल्म में उनका एक भी डायलॉग नहीं है। बॉबी का ऐसा रोल फैंस के लिए किसी सरप्राइज पैकेज से कम नहीं है।