Children's Day के मौके पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का एक नया सॉन्ग रिलीज हो गया है। 'पापा मेरी जान' एक इमोशनल ट्रैक है। इस सॉन्ग में रणबीर के बचपन को बखूबी दिखाया गया है।
कभी स्कूल से भागते हुए तो कभी पापा (अनिल कपूर) का इंतजार करते हुए। कभी हाथों में चिट लिए सोये हुए तो कभी स्कूल में टॉफियां बांटते हुए। इसके अलावा रणबीर के कंधों पर अनिल कपूर हाथ रखकर भी चलते दिखाई दिए हैं।
सोनू निगम ने इस गाने में अपनी आवाज दी है। बता दें, इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते के बैक ड्रॉप पर बेस्ड है। एनिमल 1 दिसंबर को थिएटर्स में 5 भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।