बॉक्स ऑफिस पर लगातार बड़े रिकॉर्ड बना रही फिल्म एनिमल के साथ-साथ बॉबी देओल का एंट्री सीन भी काफी चर्चा में बना हुआ है। चाहे वो बॉबी उर्फ अबरार का एंट्री सॉन्ग हो या शादी में खून खराबा करना। इसी बीच अब बॉबी ने बताया है कि अपने एंट्री सीन को रियल दिखाने के लिए उन्हें अपने बड़े भाई सनी देओल की मौत इमेजिन की थी, जिससे वो बेहतर ढंग से रो सकें।
हाल ही में बॉबी देओल ने अपने एंट्री सीन पर बात की। सीन के अनुसार बॉबी देओल उर्फ अबरार को उसकी शादी के बीच उसके भाई की मौत की खबर मिलती है। सबसे पहले अबरार खबर देने वाले का बेरहमी से कत्ल करता है और फिर खामोशी से रो पड़ता है। आईड्रीम्स मीडिया को दिए एक इंटरव्यू ने बॉबी ने इस सीन पर बात करते हुए कहा, मैं फिल्म के लिए एक सीन कर रहा था, जिसमें मुझे अपने भाई की मौत की खबर मिलती है। बतौर एक्टर हम अकसर इमोशन्स लाने के लिए उस सीन को असल में इमेजिन करते हैं और हमारे पास ऐसी कई चीजें होती हैं। मेरे लिए मेरा भाई सब कुछ है। जब मैं वो सीन परफॉर्म कर रहा था, तो मैंने असल में ये इमेजिन किया कि मेरे भाई की मौत हो गई। इसलिए मैं जब रोया तो वो रियल लगा।
फिल्म में मरते दिखाए जाने पर मां को था ऐतराज
हाल ही में बॉबी देओल ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म एनिमल में उनके किरदार को मरता देख उनकी मां प्रकाश कौर काफी उदास हो गई थीं। उन्होंने फिल्म देखकर बॉबी से कहा था, ऐसी फिल्म मत किया कर तू, मुझसे नहीं देखा जाता। इस पर बॉबी ने उन्हें समझाते हुए कहा था, देखो मैं आपके सामने सही सलामत खड़ा हूं। मैंने बस फिल्म में एक्टिंग की है।
बता दें कि फिल्म एनिमल बॉबी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। भारत की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।