शंभू बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 5 मार्च को 100 दिन पूरे हो जाएंगे। 100 दिन पूरे होने के मौके पर 100 किसान एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे। किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें राउंड की मीटिंग 19 मार्च को होगी, जिसको देखते हुए किसानों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है।
डल्लेवाल की सेहत में सुधार
बीते दिनों डल्लेवाल की सेहत काफी खराब हो गई थी। लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार हुआ है। डॉक्टरों की टीम लगातार उन पर नजर रख रही है। किसानों का कहना है कि डल्लेवाल ने साफ कर दिया है कि वह मोर्चे पर डटे रहेंगे। साथ ही वह किसी तरह का खाना नहीं ले रहे हैं।
27 फरवरी को हुई थी किसानों की मीटिंग
27 फरवरी को चंडीगढ़ में एकता मीटिंग हुई। इसमें करीब छह घंटे तक शंभू और खनौरी मोर्चे के साथ संयुक्त किसान मोर्चे की एकता को लेकर चर्चा चली। यह मीटिंग भी बेनतीजा रही। हालांकि, मीटिंग के बाद दोनों पक्षों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम एकता की ओर बढ़ रहे हैं।