खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब सरकार अब सड़कों को अच्छा बनाने की कोशिश में जुट चुकी है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2025-26 का बजट पंजाब सरकार ने विधानसभा में पास किया था जिसको 27 मार्च को पास कर दिया गया था। इस बजट को राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी थी। उन्होंने कहा कि बजट का नाम बदलकर पंजाब रखा गया क्योंकि राज्य के लोगों ने 3 साल पहले ही बदलाव के नाम पर आम आदमी पार्टी को वोट दी थी। पहली सरकारें 4 साल बाद जमीन पर उतरती थी और साढ़े 3 सालों के बाद लोगों को राहत देती थी।
सबसे पहले इन सड़को की सुधरेगी दशा
उन्होंने आगे यह भी कहा है कि बजट में हमने यह वादा भी किया था कि सड़कों की दशा भी सुधारी जाएगी और इनको मजबूत भी बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। वास्तव में गांव की सड़कों की आवजाही को और भी मजबूत बनाया जाएगा। पहले चरण में 100 किलोमीटर का टैंडर ग्रामीण सड़कों पर लगाया गया है। अब सड़क बनने के बाद भी इनके मैंटेनेस की 5 सालों तक गारंटी रहेगी। अगर सड़क टूटी तो उसको ठीक करने के जिम्मेदारी भी ठेकेदार की ही होगी। सबसे पहले फरीदकोट, बरनाला और पठानकोट में सड़कें बनेगी।
सड़कों की क्वालिटी भी देखी जाएगी
वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण सड़कों की चौड़ाई 10 मीटर होगी। इसकी क्वालिटी भी देखी जाएगी और इसके लिए थर्ड पार्टी से ऑडिट करवाया जाएगा। यदि ठेकेदार ने क्वालिटी के साथ समझौता किया तो उसे बर्खास्त करके ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। अब सरकार भ्रष्टाचार को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतेगी। भ्रष्टाचार के लिए सरकार ने जीरो टोलरैंस नीति भी अपनाई है। आप सरकार ने 3 साल सत्ता में आने से पहले ही काम शुरु कर दिया था। अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं कि वह सड़कों की क्वालिटी के साथ समझौता न करें।