खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर के दानिशमंदा से एक बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक 12 साल का बच्चा हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया है। तारों की चपेट में आने से बच्चा बहुत बुरी तरह से झुलसा है। जब उसके साथ यह घटना हुई तो वह छत पर था। बच्चे को इलाज के लिए उसके माता-पिता ने अस्पताल में भी भर्ती करवाया है। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
तारों ने खींचा अपनी ओर बच्चा
आस-पास के एक व्यक्ति ने बताया कि हमारे मोहल्ले में घरों के ऊपर से हाई वोल्टेज तारें गुजरती हैं। ऐसे में जब 12 साल का बच्चा छत पर चढ़ा तो अचानक से उसे तारों ने अपनी ओर खींच लिया। घटना का पता घर के लोगों को उस समय लगा जब मीटर जलने लगा। इसके बाद परिवार के सारे सदस्य बाहर आए। उन्होंने बताया कि बच्चे के कपड़े और शरीर बहुत बुरी तरह से जला हुआ था। बच्चे के घरवालों ने उसको डंडे से मारकर किसी तरह छुड़वाया। मोहल्ले में तारें बहुत नीचे हैं इस बारे में कई बार शिकायत भी की है लेकिन प्रशासन ने कोई भी कदम नहीं उठाया।
आस-पास के घरों में भी हुआ नुकसान
इस घटना के बाद मोहल्ले के कई लोगों के घर को भी बहुत नुकसान हुआ है। किसी के घर की एलईडी खराब हो गई है तो किसी के घर में रखा कुछ और सामान भी सड़ गया है। कुछ साल पहले भी ऐसी घटना हुई थी और उसके कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी लेकिन फिर भी ऐसे मामलों का कोई समाधान नहीं निकला। बच्चे को ऑटो से परिवार वाले अस्पताल में ले गए हैं। अभी फिलहाल बच्चे की हालत खराब बताई जा रही है।